हादसा: बिहार के राज्यपाल का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, कई गंभीर रूप से घायल
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। हाजीपुर के भगवानपुर के रतनपुर गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्ननाथ का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई सुरक्षा कर्मियों को चोटें आई हैं। सभी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इस दौरान काफिले में चल रही दमकल की गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सड़क के दूसरी तरफ गाड़ी के टकराने से एक ऑटो भी पलट गया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। घायलों को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राज्यपाल या किसी और सुरक्षाकर्मी को कुछ नहीं हुआ है, क्योंकि घटना दमकल की गाड़ी की वजह से हुई है।
बताया गया कि दमकल की गाड़ी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के काफिले के पीछे चल रही थी। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस ने मशक्कत करते हुए इलाज के लिए भेजा है। खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से किसी का बयान सामने नहीं आया है कि कुल कितने लोगों को चोट लगी है।
Also Read :- अतीक-अशरफ की हत्या पर सिब्बल ने उठाए ये 8 सवाल, हत्याकांड को करार दिया ‘सफाये की कला’