Abhishek Sharma Record: जूनियर शर्मा ने तोड़ा सीनियर शर्मा का रिकॉर्ड, टीम इंडिया में आते ही बन गए ‘सिक्सर किंग’
Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में आते ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं… करियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बिना खाता खोले आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर सभी की बोलती बंद कर दी है. इस शतक के साथ अभिषेक ने हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ अभिषेक नए ‘सिक्सर किंग’ बन गए हैं.
बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर मौजूद है. इस दौरे के पहले मुकाबले के ज़रिए अभिषेक शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिसमें वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. फिर दूसरे मुकाबले में अभिषेक ने ज़ोरदार वापसी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली.
इस पारी में लगाए गए 8 छक्कों की मदद से अभिषेक टी20 क्रिकेट में 2024 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. अभिषेक की शतकीय पारी से पहले इस साल टी20 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर थे, जिन्होंने 46 छक्के लगाए. हालांकि, अब अभिषेक 50 छक्कों के साथ इस लिस्ट में अव्वल हो गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली 45, शिवम दुबे 41 के साथ चौथे और रजत पाटीदार 33 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
इस साल अब तक टी20 में सबसे ज़्याद छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ (2024 में)
1- अभिषेक शर्मा- 50 छक्के
2- रोहित शर्मा- 46 छक्के
3- विराट कोहली- 45 छक्के
4- शिवम दुबे- 41 छक्के
5- रजत पाटीदार- 33 छक्के.
आईपीएल 2024 में भी अभिषेक ने मचाया था धमाल
इस साल (2024) खेले गए आईपीएल में अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 32.27 की औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे.
Also Read: Jay Shah ICC Chairman: ज्यादा पावरफुल बनेंगे जय शाह, BCCI से ICC जाने की अटकलें तेज