‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला को मिला रियल लाइफ अरमान? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी !

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड फरमान हैदर के नए शो ‘पॉकेट में आसमान’ के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें फिर चर्चा में आ गई हैं।
फरमान के लिए समृद्धि ने लिखा खास पोस्ट
समृद्धि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फरमान हैदर के शो का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस से शो देखने की अपील की। उन्होंने लिखा, “आज से आएगा आपके टीवी स्क्रीन पर मेरे प्यारे दोस्त का शो, जरूर देखें।” इस पोस्ट को फरमान ने भी रीशेयर किया और समृद्धि को ‘शुक्ला जी’ कहते हुए धन्यवाद दिया।
डेटिंग अफवाहों पर समृद्धि का जवाब
फरमान के साथ अपने रिश्ते पर चल रही चर्चाओं पर समृद्धि ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “देखिए, अगर वैसा होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं यहां आती। लोग तो कुछ न कुछ बोलते ही रहेंगे। आपको खुद तय करना होता है कि आपके लिए क्या मायने रखता है। हमारे सेट पास में हैं, इसलिए मिलना-जुलना होता रहता है। मैं अपने दोस्त को सपोर्ट कर रही हूं।”
‘सावी की सवारी’ से जुड़ी यादें
गौरतलब है कि समृद्धि शुक्ला और फरमान हैदर इससे पहले ‘सावी की सवारी’ में साथ नजर आए थे। इस शो के खत्म होने के बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिसके चलते इनके रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गई थीं। हालांकि दोनों ने हमेशा खुद को सिर्फ अच्छे दोस्त बताया है।
बता दे, समृद्धि का यह पोस्ट एक बार फिर उनकी और फरमान की डेटिंग की खबरों को हवा दे रहा है। फैंस अब दोनों को लेकर और भी अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं।