‘युवा अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु’, राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर क्यों कही ये बात?

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि अन्य उद्योगों की तरह ही कपड़ा और फैशन क्षेत्र में भी बहुजनों के पास न तो प्रतिनिधित्व है और न इसकी शिक्षा तक पहुंच है तथा काबिल होते हुए भी युवा “अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु” हैं।

उन्होंने गत पांच अप्रैल को यहां एक कपड़ा डिजाइन फैक्ट्री के दौरा किया था जिसका वीडियो शनिवार को ‘एक्स’ पर साझा किया। कांग्रेस नेता ने इस फैक्ट्री से जुड़े एक व्यक्ति के साथ बातचीत का हवाला देते हुए पोस्ट किया।

राहुल गांधी ने कहा, ” ‘मैं आज तक कपड़ा डिजाइन के उद्योग में शीर्ष पर किसी ओबीसी से नहीं मिला’, यह विक्की ने बताया। एक युवा जिसने अपने हुनर के दम पर इस क्षेत्र में अपना व्यापार बनाया है। उनकी फैक्ट्री के कारीगर 12-12 घंटे तपस्या करते हैं, सुई धागे से जादू बुनते हैं – मगर हाल वही, हुनर की कदर नहीं!”

उन्होंने दावा किया, “बाकी उद्योगों की तरह ही कपड़ा और फैशन क्षेत्र में भी बहुजनों के पास न तो प्रतिनिधित्व है, न इसकी शिक्षा तक पहुंच, और न ही नेटवर्क में जगह।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था, “विक्की जैसे होनहार लोगों से मिलकर मैं उनका काम सीखने की कोशिश करता हूं, ताकि दुनिया को भारतीय युवाओं का असली हुनर दिखे – ये पता चले कि काबिल और मेहनती होते हुए भी ये युवा उपेक्षा और अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं।”

उन्होंने कहा , “मेरी लड़ाई इसी चक्रव्यूह को तोड़ने की है – ताकि हर हुनरमंद को सिस्टम में घुसने का रास्ता मिल सके।”

Also Read: कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर सिंह के निर्वाचन को सपा प्रत्याशी ने दी चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.