UP News: गैंगस्टर एक्ट में बंद अब्बास अंसारी 2 साल 8 महीने बाद जेल से रिहा, SC से मिली जमानत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक और दिवंगत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को 2 साल 8 महीने बाद आज (21 मार्च) कासगंज जेल से रिहा कर दिया गया.

Abbas Ansari Bail

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च 2025 को उन्हें गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद चित्रकूट कोर्ट ने 2-2 लाख रुपए के जमानतदारों की जमानत पर उनकी रिहाई का आदेश जारी किया. आज यह आदेश कासगंज जेल पहुंचा, जिसके बाद अब्बास अंसारी की रिहाई संभव हो सकी.

आपको बता दें कि अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवंबर 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें चित्रकूट जेल भेजा गया था. बाद में फरवरी 2023 में प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए उन्हें कासगंज जेल भेज दिया गया.

इस दौरान अब्बास पर कई अन्य मामले भी दर्ज हुए, जिनमें से एक गैंगस्टर एक्ट के तहत 31 अगस्त 2024 को चित्रकूट के कोतवाली करवी थाने में दर्ज किया गया था. इस मामले में उन पर जबरन वसूली और मारपीट के आरोप थे.

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

Abbas Ansari Bail

सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च 2025 को अब्बास अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में अंतरिम जमानत दी थी. लेकिन कुछ सख्त शर्तें भी लगाई थीं. कोर्ट ने उन्हें लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर रहने और मऊ जाने या उत्तर प्रदेश से बाहर जाने के लिए जिला प्रशासन और ट्रायल कोर्ट से पूर्व अनुमति लेने का निर्देश दिया था.

इसके अलावा, कोर्ट ने पुलिस को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और छह सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी उनकी रिहाई में देरी हो रही थी.

दरअसल, 18 मार्च को यह खबर आई थी कि 11 दिन बीत जाने के बावजूद रिहाई का परवाना कासगंज जेल नहीं पहुंचा था. आखिरकार, आज चित्रकूट कोर्ट से दो-दो लाख रुपये के जमानतदारों की जमानत के साथ रिहाई का आदेश कासगंज जेल पहुंचा, जिसके बाद अब्बास अंसारी को रिहा कर दिया गया.

अब्बास अंसारी का राजनीतिक करियर

Abbas Ansari Bail

अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. और करीब 39,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

आपको बता दें कि उनके पिता मुख्तार अंसारी भी मऊ सीट से पांच बार विधायक रह चुके थे. जिनकी मार्च 2024 में जेल में मौत हो गई थी.

Also Read: Bareilly News: अलीगंज पुलिस ने 518 ग्राम अवैध अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.