Asian Games 2023: बिना खेले ही इस महिला एथलीट को गौतम गंभीर और आशा भोसले ने दी जीत की बधाई
Sandesh Wahak Digital News: चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 चल रहे हैं. भारत के खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर एथलीट्स को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और मशहूर गायिका आशा भोसले ने एक्स (ट्विटर) पर ऐसा पोस्ट किया है, जिससे उन दोनों की आलोचना हो रही है.
आशा भोसले का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर आशा भोसले ने ज्योति को बधाई दी और उनका पुराना वीडियो पोस्ट कर दिया. आशा ने कैप्शन में लिखा कि ‘एशियाई खेलों में 100 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीतने पर आंध्र प्रदेश की याराजी को हार्दिक बधाई.’ हालांकि, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है वह एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की है.
गौतम गंभीर का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर गौतम गंभीर ने भारतीय एथलीट ज्योति याराजी की फोटो शेयर करते हुए उन्हें स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘यह स्वर्ण पदक इस बात का प्रमाण है कि हालात चाहे जो भी हों, सपने सच होते हैं. शानदार ज्योति याराजी.’
अब सच्चाई यह है कि ज्योति याराजी अभी तक हांगझोऊ एशियाई खेलों में मैदान पर उतरी ही नहीं है. इतना ही नहीं, वो एशियाई खेलों के लिए अभी तक चीन भी नहीं पहुंची हैं. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में वह 1 अक्टूबर, 2023 को मैदान पर उतरेंगी. उधर, गंभीर ने जिस फोटो का इस्तेमाल किया है वह एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की है. उस टूर्नामेंट में ज्योति ने 13 जुलाई, 2023 को स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था.
Also Read: एशियाई खेलों में लंबा सूखा खत्म करने को उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, इस टीम से होगा मुकाबला