पेपर लीक मामले में AAP का लखनऊ में प्रदर्शन, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का लगाया आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: पेपर लीक का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आज राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (CYSS) ने प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में देश के शिक्षा मंत्रालय और परीक्षा कराने वाली एजेंसी NTA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्रालय की अर्थी निकाली। आप कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय गोमती नगर से मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे। तभी पुलिस ने रास्ते मे बैरिकेड लगाकर रोक लिया इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोंकझोंक और झड़प भी हुई।

पेपर लीक के मुद्दे पर आप की छात्र विंग पूरे प्रदेश में करेगी आंदोलन: वंशराज दुबे

प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि पेपर लीक वहां-वहां हुआ है। जहां भाजपा की सरकार है। भाजपा ने पेपर लीक करा कर करोड़ों छात्रों-युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। पेपर लीक के मुद्दे पर आप की छात्र विंग पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। वंशराज दुबे ने कहा केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि NEET Exam मोदी सरकार का घोटाला है। इस घोटाले से करोड़ों छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ है।

वंशराज दुबे एक छात्र जिसको इंटर की परीक्षा में फिजिक्स में एक नंबर मिल रहा Neet में उसे 720 नंबर मिल रहा क्या ये संभव है? जब 14 जून को परिणाम आने थे तो आपने 4 जून को जब चुनावी परिणाम आने थे तब परिणाम क्यों घोषित किए? दुबे ने कहा कि ये सारे प्रश्न हैं जो चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं की NEET में घोटाला और घपला हुआ है, ये एक्जाम रद्द होना चाहिए और जो लोग इसमें जिम्मेदार हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

प्रदर्शन में छात्र विंग के प्रदेश महासचिव अनित रावत, अरूण वर्मा, अंशुल यादव, नीलेश चतुर्वेदी, डब्लू यादव,आशीष,अभिषेक, दिलशाद, अमन सोनी, चंद्रजीत यादव, विशेष समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Also Read: Lucknow: बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप, निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.