अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन, फर्जी मामले में फंसाने का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान एवं अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के निकट प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी डीडीयू मार्ग पर आप के पुराने कार्यालय के पास जमा हुए, जिन्हें पुलिस ने भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने से रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे।
प्रदर्शन में शामिल खान की पत्नी मरियम ने आरोप लगाया कि उनके पति को ‘‘फर्जी’’ मामले में फंसाया गया है। दिलीप पांडे और कुलदीप कुमार समेत आप विधायकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
इस सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओखला से आप विधायक खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष पद पर अपने कार्यकाल के दौरान भर्ती से संबंधित धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने मंत्री संजय निषाद के आवास को घेरा, बोले- जब तक बात नहीं…