AAP ने शुरू किया नया सोशल मीडिया कैंपेन, सभी नेताओं ने बदली प्रोफाइल फोटो
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार विरोध के नए नए तरीके अपना रही है, जहां पार्टी ने अब एक सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरविंद केजरीवाल की DP (प्रोफाइल फोटो) लगा रहे हैं, इसके साथ ही DP में आम आदमी पार्टी ने “मोदी का सबसे बड़ा डर – केजरीवाल ” का नारा दिया है।
मोदी का सबसे बड़ा डर – केजरीवाल 🔥
मोदी ने साज़िश के तहत लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद कर दिया है, दिल्लीवाले इस तानाशाही के खिलाफ अपना विरोध दर्ज़ कराएं 💪💪
मोदी केजरीवाल से डरता है, इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं
👉 कृपया अपनी… pic.twitter.com/xc4OMQWp33
— Atishi (@AtishiAAP) March 25, 2024
वहीं कैंपेन के बारे में बताते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को मोदी जी और बीजेपी ने और ईडी ने झूठे केस में गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 साल की जांच में 1 रुपया भी नहीं मिला। इसके साथ ही आप नेता आतिशी ने कहा कि मोदी जी को पता है अगर उन्हें कोई चैलेंज कर सकता है तो वो केजरीवाल है जैसे रावण को पता था कि भगवान श्रीराम खत्म करने वाले हैं वैसे ही मोदी जी को पता है कि एक नेता ही मोदी को हराएगा तो वो केजरीवाल है।
मोदी जी आपको भ्रम है कि अरविंद केजरीवाल एक इंसान है बल्कि वो एक विचार है, आज आम आदमी पार्टी मोदी जी के डर को घर -घर तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया DP अभियान की शुरुआत कर रही है। आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और नेता अपनी DP बदल रहे हैं। दूसरी ओर आज दोपहर 3 बजे से सभी लोगों ने ये DP (मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल) लगाना शुरू की, ईडी सूत्रों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जल विभाग से जुड़े नोट और पॉलिसी के समय केजरीवाल के फोन के गायब होने की खबरों पर आतिशी ने कहा कि ईडी क्या कोई पॉलिटिकल पार्टी है जो सोर्स से खबर प्लांट करती है।