‘PM Modi ने 8400 करोड़ का जहाज खरीदा’, CM आवास में 45 करोड़ खर्च के आरोप पर AAP का पलटवार
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में एक बार फिर दिल्ली सरकार और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां एक ओर बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के मकान के सौंदर्यीकरण पर 45 लाख रुपये की खर्च का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर ‘आप’ ने पीएम मोदी (PM Modi) पर 8400 करोड़ रुपये का जहाज खरीदने का आरोप लगाया है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल को महाराज बताते हुए कहा कि राजा भी उनकी विलासिता के आगे झुकेंगे। AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब देश में कोरोना से लाशें बिछ रही थीं, उस समय प्रधानमंत्री (PM Modi) ने 8400 करोड़ रुपये का जहाज खरीदा था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के ‘सौंदर्यीकरण’ पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने को लेकर दावा किया है कि जब कोविड महामारी के समय दिल्लीवासी ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल करने के लिए परेशान हो रहे थे तब केजरीवाल अपने बंगले की सजावट पर करोड़ों रुपये खर्च कर थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी राजनीति में कदम रखने के समय केजरीवाल ने छोटे आवास में रहने का वादा किया था लेकिन अब वही केजरीवाल सरकारी बंगले में 45 करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लगाया ये गंभीर आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन ने ट्वीट किया कि अपनी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखने और तमाम वादे करने के बावजूद केजरीवाल ने ऐसे समय पर अपने बंगले की सजावट पर इतनी मोटी रकम खर्च की जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान थे। उनका कहना था कि दिल्ली में छह लाख परिवार झुग्गी बस्तियों में रहते हैं। सवाल उठता है कि क्या केजरीवाल लोक सेवक के तौर पर अपने पद पर बने रहने का अधिकार रखते हैं ?
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास 75-80 साल पहले 1942 में बनाया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ऑडिट के बाद इसके जीर्णोद्धार की सिफारिश की थी।
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह नवीनीकरण नहीं था और पुराने ढांचे के स्थान पर एक नया ढांचा बनाया गया है। वहां उनका शिविर कार्यालय भी है। खर्च लगभग 44 करोड़ रुपये है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पुराने ढांचे को नए के साथ बदला गया है।’’
Also Read :- कुश्ती महासंघ पर बवाल: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्राथिमकी से पहले प्रारंभिक जांच आवश्यक