AAP PAC Meeting: सियासी उठापटक के बीच दिल्ली में AAP पीएसी की बैठक आज, जारी कर सकती है पहली लिस्ट
AAP PAC Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. यहूइ वजह है कि इस चुनााव को ध्यान में रखते हुए आज (21 नवम्बर) आम आदमी पार्टी पब्लिक अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई गई है.
पीएसी की बैठक शाम पांच बजे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची सहित कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी पीएसी की बैठक उस समय हो रही है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 3 महीने शेष रह गए हैं. यही वजह है कि इस बैठक को अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि बदले सियासी परिदृश्य को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई अहम मसलों पर फैसला ले सकते हैं.
वहीं, हाल ही में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार में परविहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने बीजेपी का दामन थाम लिया, तो वहीं बीजेपी के पूर्व नेता और दो बार के विधायक रहे अनित झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
इससे पहले बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने भी आप का दामन थाम लिया था. वो तीन बार विधायक और तीन बार काउंसलर भी रहे हैं. इस सब सियासी उठापटक के बीच आम आदमी पार्टी की ये बैठक अहम् मानी जा रही है.