‘मेरा बेटा निर्दोष है…’ संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं उनकी मां, पत्नी ने कही ये बात
Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आप सांसद को केंद्रीय एजेंसी गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है. इसी बीच संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उनकी मां और पत्नी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मां ने अपने बेटे संजय को निर्दोष बताया है. पत्नी ने कहा कि मैं उनके साथ हूं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सांसद संजय सिंह की मां ने कहा कि ‘उनके जैसे निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार करना अपराध है. मेरा बेटा निर्दोष है. वह एक ईमानदार व्यक्ति है.’
#WATCH | Delhi: On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, his mother says, "It is an offence to arrest an innocent person like him. My son is innocent. He is an honest person…" pic.twitter.com/MjyzLLlBnI
— ANI (@ANI) October 4, 2023
इससे पहले संजय सिंह ने गिरफ्तारी के बाद अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा कि ‘जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. ना डरे थे, ना डरेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.’
जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो,
उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 🙏हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ना डरे थे, ना डरेंगे,
अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। pic.twitter.com/dZmaMuryZz— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
आम आदमी पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में संजय सिंह की पत्नी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘उन्होंने कोई आधार नहीं बताया, संजय सिंह को गिरफ़्तार करना था, ऊपर से दबाव था, वो कर लिया. पूरा घर छाना, कंप्यूटर छाना, डॉक्यूमेंट्स छानी, पर कुछ नहीं मिला. मैं उनके साथ हूं, पूरा परिवार उनके साथ है, वो संघर्ष करें. – आप एमपी संजय सिंह जी की पत्नी.’
उन्होंने कोई आधार नहीं बताया, @SanjayAzadSln को गिरफ़्तार करना था, ऊपर से दबाव था — वो कर लिया।
पूरा घर छाना, Computer छाना, Documents छानी, पर कुछ नहीं मिला।
मैं उनके साथ हूं, पूरा परिवार उनके साथ है, वो संघर्ष करें।
— AAP MP संजय सिंह जी की पत्नी pic.twitter.com/pGBhKuIf4B
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
बता दें कि संजय सिंह को अधिकारी ईडी के मुख्यालय में लेकर जाएंगे और गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह पूछताछ में ईडी के सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
उधर, इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता लखनऊ से दिल्ली के रवाना हो चुके हैं. यूपी के अलग-अलग जिलों से आप कार्यकर्ता दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप बड़ा प्रदर्शन कर सकती है.
Also Read: ‘क्या यही ईमानदारी है…’ संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले अकाली दल के नेता