हरियाणा में गठबंधन के बीच आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : हरियाणा में गठबंधन की बातचीत के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने झटका दिया है. आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र पाल गौतम आज सुबह 11.30 बजे कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.
बता दें कि अक्टूबर, 2022 में हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिरने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में राजेंद्र पाल गौतम ने कहा था कि विजयदशमी के दिन बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ था. उस दिन देशभर में हजारों जगह पर यह आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.
14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहेब ने जातिगत छुआ-छूत के खिलाफ 22 प्रतिज्ञाओं के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. हर साल लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते वक्त इन प्रतिज्ञाओं को दोहराते हैं. मोदी सरकार ने डॉक्टर अम्बेडकर लाइफ एंड स्पीचेज में उसे छपवाया है. नागपुर में भी इसका शिलापट्ट लगाया गया है. इस साल भी वहां कार्यक्रम में भारत सरकार के दो मंत्री गए थे. उन्हीं प्रतिज्ञाओं को लेकर बीजेपी ने बवाल मचाया.
Also Read: UP News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार