आप विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, 4 घंटे पूछताछ के बाद ले गई ED
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कई घंटे की छापेमारी के बाद सोमवार को ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे हैं.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan detained by ED officials.
ED had arrived at his residence to conduct a raid, earlier today. pic.twitter.com/lUCufRTGFh
— ANI (@ANI) September 2, 2024
इसकी जानकारी खुद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे घर पर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?
सड़क से लेकर बिजली तक देने में जिलों में भेदभाव किया जाता था। आज बिना भेदभाव के हर जिले को बिजली मिल रही और हर जनपद में सड़कें बन रही हैं। सरकार ने व्यापारी को 10 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर भी दिया और सुरक्षा का बंदोबस्त भी किया। हमने बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा।