मीनाक्षी लेखी के आरोप पर ‘आप’ का पलटवार, कहा- मनगढ़ंत आक्षेप लगाना उचित नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 2017 से लेखा संबंधी कथित गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के तहत दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में 3,735 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप लगाया।
‘आप’ ने इन आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपने स्वभाव के अनुरूप दिल्लीवासियों की प्रगति को ‘बाधित करने का’ नया तरीका लेकर आई है। ‘आप’ ने एक बयान में कहा कि ‘एक केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने लोगों के प्रति समर्पित एक ‘ईमानदार’ सरकार के खिलाफ इस तरह के मनगढ़ंत आक्षेप लगाया जाना उचित नहीं है’।
लेखी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि 600 करोड़ रुपये के 12,000 कार्य आदेशों के लिए प्रत्येक आदेश का मूल्य पांच लाख रुपये से कम रखकर निविदा जारी करने से बचा गया।
सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस ‘घोटाले’ की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो भाजपा उपराज्यपाल से ऐसा करने का आग्रह करेगी। लेखी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ और केजरीवाल आरोप लगाते थे कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान पानी टैंकर माफिया मौजूद थे, लेकिन वे अब भी मौजूद हैं।
बही-खातों से 1,601 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब गायब
उन्होंने कहा, ‘2017 से खातों का हिसाब नहीं रखा गया और वे विवरण छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बही-खातों से 1,601 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब गायब है और डीजेबी के वित्तीय विवरण और बैंक समाधान विवरण के बीच 1,167 करोड़ रुपये का अंतर है। साथ ही 135 करोड़ रुपये की सावधि जमा का भी कोई पता नहीं है’।
लेखी ने आरोप लगाया कि वित्तीय लेखांकन से जुड़ी अनियमितताओं, समायोजन और पुन: समायोजन, गायब सावधि जमा और इसी तरह की गड़बड़ियों से ‘विभिन्न मदों के तहत 3,735 करोड़ रुपये का घोटाला’ हुआ।
जवाब में, ‘आप’ ने कहा, ‘वित्त विभाग दिल्ली जल बोर्ड को निधि देने में देरी कर रहा है, जिससे दिल्ली का विकास बाधित हो रहा है। यह उन्हीं अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने भाजपा के निर्देश पर एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) चुनाव से पहले मोहल्ला क्लिनिक की निधि रोक दी थी’।
इसने कहा कि दिल्ली सरकार शहर और इसके लोगों की प्रगति एवं समृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध है और डीजेबी पानी एवं सीवर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। ‘आप’ ने कहा, ‘‘भाजपा अब काम रोकने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। वे अब अधिकारियों को सीबीआई जांच की धमकी देंगे।’’