AAP Candidates List: आप ने जारी की चौथी लिस्ट, केजरीवाल और CM आतिशी की सीट फाइनल
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ल में अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के नाम भी फाइनल हो गए हैं।
लिस्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। तो सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में होंगी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की आखिरी सूची में ज्यादातर नाम वे हैं। जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव जीता था यानी इसने निवर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया है। जबकि सीएम आतिशी कैबिनेट के मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है। इसके अलावा आप ने पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर भी भरोसा जताया गया है।
लिस्ट में रमेश पहलवान का नाम भी शामिल है। जिन्होंने आज ही अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप ज्वाइन की है। रमेश पहलवान को कस्तुरबा नगर से टिकट दिया गया है। रमेश की पत्नी कुसुमलता पार्षद हैं। कुसुमलता ने भी आज ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। दोनों पति-पत्नी ने 2017 में आप का साथ छोड़ दिया था और सात साल के अंतराल के बाद आप ज्वाइन की है।
Also Read: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचे पंजाब के डीजीपी, किसानों से की ये अपील