Aamir Khan: आमिर खान ने किया फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें डिटेल में…

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपनी सुपरहिट कल्ट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। साल 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन बाद में इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और आज यह हिंदी सिनेमा की सबसे मजेदार कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी और उन्हें लगा था कि यह कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था बड़ा ड्रामा

आमिर खान ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें थीं। उन्होंने खुलासा किया कि वह अकेले ऐसे एक्टर थे जो समय पर सेट पर पहुंचते थे, जबकि बाकी कलाकार अक्सर लेट आते थे। आमिर ने हंसते हुए कहा, “मैं इकलौता था जो सेट पर वक्त पर पहुंचता था, बाकी कोई नहीं आता था। मुझे लगता था कि फिल्म की शूटिंग कभी पूरी नहीं होगी।”

रवीना-करिश्मा के बीच थी अनबन

आमिर खान ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उस समय रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के बीच काफी अनबन थी। उन्होंने कहा, “जब रवीना सेट पर आती थीं, तो करिश्मा चली जाती थीं और जब करिश्मा आती थीं तो रवीना चली जाती थीं। हम चारों कभी एक साथ शूटिंग नहीं कर पा रहे थे।”

एक हफ्ते भी नहीं चली थी फिल्म

आमिर खान ने यह भी बताया कि जब यह फिल्म रिलीज हुई, तब वह और सलमान खान अपने करियर के पीक पर थे, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। उन्होंने कहा, “फिल्म सिर्फ एक हफ्ते ही सिनेमाघरों में टिक पाई थी। मुझे पूरा भरोसा था कि यह शानदार फिल्म है, लेकिन अब यह होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म बन गई है।”

फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म

बता दें कि ‘अंदाज अपना अपना’ 27 मार्च को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस इस कल्ट क्लासिक को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Also Read: Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 में बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह शो का बन सकती हैं हिस्सा, मिला हिंट!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.