‘इन्हीं आंसुओं ने दी मुझे ताकत’, AAP कार्यकर्ता संग सिसोदिया का भावुक संवाद, बोले- बीजेपी को 7 जन्म लग जाएंगे…

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए है। 17 महीनों से जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं संग संवाद किया। रिहाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री फिर से शामिल हो सकते हैं।

आप कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह जेल में बैठकर न्यूज देखा करते और अखबार पढ़ा करते थे। वह कार्यकर्ताओं की जतन को देख रहे थे। इस दौरान पार्टी समर्थकों से भावुक संवाद करते सिसोदिया ने कहा कि इन्हीं आंसूओं ने मुझे जेल में ताकत दी। मुझे लगा था कि सात-आठ महीने में बाहर आ जाऊंगा। न्याय मिल जाएगा लेकिन नहीं मिला।

‘बीजेपी को मनीष सिसोदिया को तोड़ने में 7 जन्म लग जाएंगे’

इस दौरान मंच पर मौजूद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देशभर में केजरीवाल का झाडू न चल जाए। इसलिए फर्जी केस बनाकर नेताओं को जेल में डालना शुरू किया। भाजपा नेता सपना देखते थे कि AAP नेता जेल जाएंगे तो पार्टी टूट जाएगी। लेकिन आम आदमी पार्टी झुकने के लिए पैदा नहीं हुई है। AAP का जन्म भ्रष्टाचार और तानाशाही को खत्म करने के लिए हुआ है। बीजेपी को मनीष सिसोदिया को तोड़ने में 7 जन्म लग जाएंगे।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को एक सलाह दूंगा। नफरत की राजनीति में आगे रह सकते हो। लेकिन लड़ने की बारी आएगी तो AAP से टकराने की हिम्मत मत करना। उन्होंने कहा कि हमारी ट्रेनिंग संघर्ष की हुई है और तुम्हारी ट्रेनिंग अंग्रेजों से माफी मांगने की हुई है। कभी हमारे नेताओं को झुका नहीं सकते। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी हैरान हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी से बने हैं। 17-17 महीने जेल में बिताने के बाद भी ये झुकते नहीं और टूटते नहीं।

Also Read: मायावती का बड़ा बयान, कहा-SC और HC के पदों में भी लागू हो आरक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.