AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी लाखों में, ऐसे करें अप्लाई
Sandesh Wahak Digital Desk: सरकारी नौकरी पाने की तलाश में जुटे युवाओं के सुनहरा अवसर है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसमें अभ्यर्थी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर आवेदन कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. कुल पदों की संख्या 11,342 है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/09/2023 है.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य- 1000 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 1000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग- 1000 रुपये होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, महिलाओं और दिव्यांगों के कोई शुल्क नहीं होगा. आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन के लिए 10वीं-12वीं से लेकर ग्रेजुएशन में पास उम्मीवार अप्लाई कर सकेंगे.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे AAI की ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा. उसके बाद अब ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा. आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. जहां पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म होगा. अब उस पर सभी जानकारी को सही सही भरना होगा. जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा. दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर लें. अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
सेलेक्ट होने पर जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए सैलरी 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक है. सीनियर असिस्टेंट पद के लिए सैलरी 36,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये तक है. इसी प्रकार जूनियर असिस्टेंट पद के लिए सैलरी 31,000 रुपये से लेकर 92,000 रुपये के बीच है.
Also Read: BPSC 69वीं सीसीई में बढ़े 42 नये पद, सितंबर के लास्ट में होंगे एग्जाम