‘मेरा मर्डर हुआ तो इंस्पेक्टर होंगे जिम्मेदार…’, थाने पहुंची महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस की लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं। दुबग्गा थाने में एक महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर महिला ने आरोप लगाया कि अगर उसकी हत्या होती है तो इसके लिए दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर जिम्मेदार होंगे।
पीड़िता के अनुसार, दुबग्गा के अंशु मौर्या उर्फ अमय मौर्या ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर पिछले तीन साल से उसका यौन शोषण किया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे करीब 6 लाख रुपये भी हड़प लिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंशु ने शादी के नाम पर 2 मई 2023 को 50 हजार, 9 अप्रैल 2024 को 10 हजार, 11 नवम्बर 2024 को 70 हजार, 3 फरवरी 2025 को 4 लाख 20 हजार और 13 मई 2025 को 10 हजार रुपये शादी के नाम पर लिए थे। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उससे पैसे अपनी छोटी बहन की शादी के नाम पर लिए थे, लेकिन बाद में पता चला कि वह उन पैसों से अपनी गोदभराई कर रहा है।
पीड़िता के परिवार को मिल रही धमकियां
जब महिला को इस बात का पता चला तो उसने आरोपी के घर जाकर शिकायत की। इस पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 16 मार्च को आरोपी ने उसे बात करने के लिए अपने घर बुलाया, जहां उन्होंने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे कल्याण हॉस्पिटल दुबग्गा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला का आरोप है कि उसने इस घटना की शिकायत दुबग्गा थाने में कई बार दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Also Read: ‘यूपी में माफियागीरी नहीं चलेगी’, प्रयागराज में बोले CM योगी