Lucknow: धधकती लपटों में तब्दील हुआ आशियाना, एक धमाके ने सबकुछ छीन लिया!

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पीछे स्थित झुग्गियों में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पूरी बस्ती में फैल गई और लगभग सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में बस्ती का बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत एक झुग्गी में खाना बनाते समय हुई। घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने के कारण झुग्गी में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर लोग घरों से बाहर भागे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की सभी झुग्गियां उसकी चपेट में आ गईं। आग की लपटों में 2 से 3 गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे इलाके में तेज धमाका हुआ।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

दमकल विभाग की कई गाड़ियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग से बस्ती में भारी नुकसान हुआ और कई घर पूरी तरह जल गए।

आग में बस्ती के घरों के अलावा दो मोटरसाइकिल और एक स्कूल वैन भी जलकर खाक हो गए। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने जीवनभर की बचत से अपनी गृहस्थी बनाई थी, जो चंद पलों में राख हो गई। इस बीच, बस्ती के लोग मलबे के बीच अपने कीमती सामान की तलाश करते नजर आए, लेकिन सब कुछ जल चुका था। बच्चों की आंखों में आंसू थे, क्योंकि वे अपने खिलौने और अन्य सामान खोजने की कोशिश कर रहे थे।

मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग में फंसे दो बच्चों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इस बस्ती में करीब 500 से 600 लोग रहते थे और 1 दर्जन से अधिक झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। आग के बाद की स्थिति को देखकर लोग हतप्रभ और आहत थे, क्योंकि उनकी पूरी गृहस्थी राख हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है।

Also Read: UP News: IAS अभिषेक प्रकाश निलंबित, प्रथमेश कुमार बने Invest UP के नए CEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.