UP: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनवाने का दिया झांसा, फिर ऐंठे 1 लाख…, मथुरा के शख्स ने अजय राय से की शिकायत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मथुरा जिले के रहने वाले एक शख्स ने श्रावस्ती कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। शख्स ने आरोप लगाया है कि उसे मथुरा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनवाने के नाम पर एक लाख रुपये लिए है।

मथुरा जिले के भगवान नगर, अडूकी के रहने वाले चंद्रपाल नाम के शख्स ने श्रावस्ती के कांग्रेस जिलाध्यक्ष नसीम चौधरी पर एक लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि यह रुपए मथुरा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनवाने के नाम पर लिए गए। पैसे वापस मांगने पर जान-माल की धमकी दी गई। बैंक खाते में किए गए भुगतान से संबंधित ई-ट्रांजेक्शन की रसीद लगाकर शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से की गई है।

चंद्रपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वे बलरामपुर में इंडिया गठबंधन उम्मीदवार का चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात श्रावस्ती जिलाध्यक्ष नसीम चौधरी से हुई। इसके बाद नसीम ने मुझे मथुरा जिले का जिलाध्यक्ष बनवाने का लालच दिया। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक लाख रुपए का खर्चा बताया।

शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि उसने नसीम चौधरी के मोबाइल नंबर 9793207325 पर अपने फोन नंबर 9410813704 से 24 मई को एक लाख रुपए फोन-पे के जरिए भेज दिया। काम नहीं हुआ तो पैसा वापस मांगने पर श्रावस्ती जिलाध्यक्ष जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

रुपए वापस दिलाने और कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से रुपए वापस दिलाने और कार्रवाई करने की मांग की है। श्रावस्ती कांग्रेस जिलाध्यक्ष नसीम चौधरी ने आरोप को फर्जी बताते हुए कहा कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता हूं। संबंधित के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। पत्र मिला तो जांच करवाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पार्टी बड़ी कार्रवाई करेगी।

Also Read: UP News : प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को दी नसीहत, इस तरह खत्म होगा विवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.