Mumbai New Stadium: मुंबई में बनेगा नया क्रिकेट स्टेडियम, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

Mumbai New Cricket Stadium: मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम लोगों की क्षमता के हिसाब से काफी छोटा है. यही वजह है कि अब मुंबई में नए स्टेडियम को लेकर विचार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि नया स्टेडियम वानखेडे़ से करीब 4 गुना ज़्यादा बड़ा होगा. यानी नए स्टेडियम में लोगों के बैठने की क्षमता वानखेड़े से करीब-करीब 4 गुना ज़्यादा होगी. इस नए स्टेडियम को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बात की है.

Mumbai New Cricket Stadium

हाल ही में टीम इंडिया ने बारबाडोस में साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. चैंपियन टीम इंडिया ने बारबाडोस से लौटने के बाद मुंबई में ओपन बस के साथ विक्ट्री परेड भी की थी. इस जीत और विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया में मुंबई से आने वाले, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को महाराष्ट्र विधानसभा में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मराठी में विधानसभा में स्पीच भी दी थी.

Mumbai New Cricket Stadium

अब इन सारी चीज़ों के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नए स्टेडियम को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि अब मुंबई को मॉर्डन स्टेडियम की ज़रूरत है. एक ऐसा स्टेडियम जहां और भी ज़्यादा दर्शकों के बैठने की झमता हो.

Mumbai New Cricket Stadium

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई को अब वानखेड़े से बड़े स्टेडियम की ज़रूरत है. मुझे पता कि वानखेड़े ऐतिहासिक स्टेडियम है लेकिन अब मुंबई को 1 लाख से ज़्यादा क्षमता वाले नए स्टेडियम की दरकार है. और हम आने वक़्त में इसे बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि, अभी नए स्टेडियम के बनने को लेकर किसी भी तरीख का एलान नहीं किया गया है.

वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास

Mumbai New Cricket Stadium

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम साल 1974 में बनाया गया था. इस स्टेडियम में तकरीबन 32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. यह वही ऐतिहासिक मैदान हैं, जहां एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था. धोनी ने छक्का लगाकर इसी मैदान से 2011 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.

Also Read: Prize Money Comparison: 1983 के मुकाबले कितनी ज्यादा हुई प्राइज मनी? कपिल देव की टीम के लिए लता मंगेश्कर ने किया था शो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.