चीन में एक स्कूल के डॉरमेट्री में लगी भीषण आग, 13 बच्चों की दर्दनाक मौत

China Fire News: चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के शयनगृह (Dormitory) में आग लगने से कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गयी है। सभी बच्चे तीसरी कक्षा के थे।

चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे आग लगने की सूचना मिली।

हेबेई प्रांत में एक सरकारी मीडिया संस्थान ‘जोंगलान न्यूज’ को एक शिक्षिका ने बताया कि मारे गए सभी बच्चे तीसरी कक्षा के छात्र थे।

चीन के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि घटनास्थल से बचाए गए एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

‘बीबीसी’ की खबर के मुताबिक, नानयांग सिटी के समीप स्थित स्कूल के प्रबंधक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार मृतकों की पहचान और आग लगने के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

खबर के अनुसार आग की सूचना मिलने के बाद उसे एक घंटे से भी कम समय में बुझा दिया गयाा।

इस बोर्डिंग स्कूल में मुख्यत: प्राथमिक कक्षा के छात्र रहते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.