लखनऊ के गोमतीनगर में ऑल टाइम फिटनेस जिम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Sandesh Wahak Digital Desk: बुधवार दोपहर करीब 3 बजे लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित ऑल टाइम फिटनेस जिम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग 4 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने तेजी से काम करते हुए होज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया।
दमकल कर्मियों ने बताया कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, जो राहत की बात है। आग लगने के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इस घटना के कारण इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।
Also Read: ‘प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने दूंगा’, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता पर FIR दर्ज