‘एक सरकार ने मुंडेरवा चीनी मिल बेच दी थी…’, बस्ती में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने बस्ती में कर्मा देवी समूह के 15वें स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बस्ती जिले में कर्मा देवी समूह के 15वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया। सीएम ने ओमनी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने सरोज सिंह व देवमंगल सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरोज सिंह जब मंदिर आती थी, तब कहती थीं कि एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे।

तत्कालीन सरकारों ने प्रतिभा को किया कुंद

सीएम ने कहा कि जो निर्णय 50 वर्ष पहले होना चाहिए था, उसे 50 वर्ष पीछे करके यहां के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया, तत्कालीन सरकारों ने उनकी प्रतिभा को कुंद किया। सरकारें यहां की समृद्धि में बाधक रहीं। यदि 50 वर्ष पहले नर्सिंग, फॉर्मेसी, लॉ कॉलेज, बीसीए इंस्टीट्यूट, सीबीएसई बोर्ड के अच्छे विद्यालय स्थापित होते, निजी क्षेत्र में हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर बनते तो यहां का युवा भी देश के अंदर प्रत्येक क्षेत्र में छा जाता। जिन माता-पिता ने प्रयास किया, उनके बच्चे बढ़ गए। जिनके पास साधन नहीं थे, उनके बच्चे पिछड़ गए। नर्सिंग का क्षेत्र ऐसा है, जहां अच्छी शिक्षा दे दी जाए तो प्लेसमेंट की गारंटी सौ फीसदी है। भारत के नर्सिंग-पैरामेडिक्स की मांग पूरी दुनिया में है।

सकारात्मक सोच की सरकार आई तो मुंडेरवा में चीनी मिल कर रही कार्य

सीएम योगी ने कहा कि सरकार व समाज मिलकर कार्य करेंगे तो अवश्य परिणाम आएगा। लगभग दो दशक पूर्व मुंडेरवा चीनी मिल के किसानों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सकारात्मक सोच की सरकार आई तो आज मुंडेरवा में चीनी मिल आज कार्य कर रही है। एक सरकार ने इसे बेच दिया, दूसरी ने इसे खोल दिया। कार्य करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए, संसाधन आड़े नहीं आता। हमें दिग्भ्रमित नहीं होना है, बल्कि सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ना है। बस्ती अब मॉडल नगर बन चुका है।

उन्होंने कहा कि यहां का तपसी धाम एकमात्र धर्मस्थल है, जहां क्रांतिकारियों की स्मृति में भंडारा होता है। इजराइल के साथ बस्ती के अंदर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हुई है। यहां होर्टिकल्चर का बेहतरीन सेंटर बनकर उभरा है। सीएम ने यहां के प्रोडक्ट, क्लाईमेट चेंज, आर्गेनिक प्रोडक्ट, प्राकृतिक खेती, क्वालिटी, निराश्रित गोआश्रय स्थल पर भी चर्चा करते हुए किसानों को सफलता का मंत्र दिया।

Also Read: ‘गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों  के खिलाफ करें कार्रवाई’, CM योगी ने अधिकारियों…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.