सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनेगी फिल्म ‘अजय’, सामने आया फिल्म का पहला लुक

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘अजय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पहला लुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म एक संन्यासी के राजनीति में प्रवेश और सत्ता तक पहुंचने के संघर्ष की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी।

फिल्म का विषय और कहानी

फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन के अहम पड़ावों को दिखाएगी, जिसमें उनका आध्यात्मिक सफर, गोरखनाथ मठ से जुड़ाव, नाथ संप्रदाय में दीक्षा और राजनीति में प्रवेश शामिल हैं। इसमें यह दिखाया जाएगा कि किस तरह एक साधु ने अपनी सादगी और नीतियों से उत्तर प्रदेश की जनता का दिल जीता और मुख्यमंत्री बने।

अनंत जोशी निभाएंगे योगी आदित्यनाथ का किरदार

इस फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाएंगे। उनके अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बता दे, फिल्म का मोशन पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में लिखा गया है – “उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया।” इस लाइन के जरिए फिल्म के मुख्य विचार को दर्शाने की कोशिश की गई है।

2025 में होगी रिलीज, कई भाषाओं में उपलब्ध

फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम कर रहे हैं और इसका निर्माण रितु मेंगी के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म 2025 में हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी, ताकि इसे देशभर के दर्शक देख सकें।

फिल्म की निर्माता रितु मेंगी ने कहा, “योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों, संकल्प और परिवर्तन से भरा रहा है। हमारी फिल्म उनके सफर को एक आकर्षक और नाटकीय तरीके से पेश करेगी, जिससे युवा दर्शकों को प्रेरणा मिलेगी।”

शांतनु गुप्ता की किताब से प्रेरित है फिल्म

यह बायोपिक लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। फिल्म में योगी आदित्यनाथ की यात्रा को मनोरंजक और प्रेरणादायक ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है।

बता दे, इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, खासकर उत्तर प्रदेश और राजनीतिक जगत में रुचि रखने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सिनेमाई अनुभव साबित हो सकता है।

Also Read: एल्विश यादव ने मन्नारा चोपड़ा संग डेटिंग की खबरों पर किया खुलासा, कहा- ‘चक्कर चल रहा है’…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.