UP News: 50 हजार का इनामी बदमाश सुल्तानपुर से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्यबल) ने असलहा तस्करी के एक गिरोह के सदस्य और लखनऊ जनपद से 50,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार को सुलतानपुर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तारी 3 मार्च 2025 को जनपद सुलतानपुर के ग्राम बैंतीखुर्द के पास की गई। एसटीएफ को पिछले कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि पुरस्कार घोषित अपराधी सक्रिय होकर अपराध कर रहा है और विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल है। इस संदर्भ में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

एसटीएफ के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम ने सुलतानपुर में गश्त के दौरान विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त की कि साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार, जो लखनऊ के थाना पारा में 2024 में पंजीकृत एक मामले में वांछित था, सुलतानपुर के चांदा थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

अवैध हथियार गिरोह में था शामिल

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह 2021 से अवैध शस्त्र तस्करी के कारोबार में शामिल था। वह मनीष गुप्ता के जरिए अवैध पिस्टल खरीदता था, जिसे वह प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महंगे दामों पर बेचता था। मनीष गुप्ता ग्वालियर, मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति से अवैध शस्त्र प्राप्त करता था।

एसटीएफ ने मनीष गुप्ता और शैलेन्द्र शर्मा को 24 जुलाई 2024 को अवैध पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था, और उनकी गिरफ्तारी के बाद साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार फरार था।  आरोपी का आपराधिक इतिहास भी गहरा है, जिसमें हत्या, गंभीर हमले और आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले शामिल हैं।

साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार को थाना पारा, लखनऊ में पंजीकृत मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। एसटीएफ की टीम इस गिरफ्तारी को अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है, जो असलहा तस्करी जैसे संगीन अपराधों पर काबू पाने की दिशा में एक अहम कदम है।

Also Read: Moradabad: IG आवास में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.