ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था 17 साल का लड़का, पैसे जुटाने के लिए कर डाला माता-पिता का कत्ल!

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक 17 वर्षीय किशोर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचते हुए अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी किशोर की पहचान निकिता कैसाप के रूप में हुई है, जिसने यह खौफनाक कदम महज पैसे के लिए उठाया ताकि वह अपने साजिश को अंजाम दे सके।
ट्रंप की हत्या के लिए एक मैनिफेस्टो किया था तैयार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकिता ट्रंप से नफरत करता था और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने का सपना देख रहा था। उसने बाकायदा एक मैनिफेस्टो तैयार किया था जिसमें उसने ट्रंप की हत्या और अमेरिकी सत्ता व्यवस्था को खत्म करने की अपनी मंशा जाहिर की थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि फरवरी में निकिता ने अपनी मां तातियाना कैसाप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह 14,000 अमेरिकी डॉलर नकद लेकर फरार हो गया था।
जांच जारी
हत्या के बाद निकिता कैसाप को काफ़ी समय तक खोजा जाता रहा और आखिरकार उसे पिछले महीने कंसास से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी किशोर ड्रोन और विस्फोटक खरीदना चाहता था और वह एक रूसी भाषी व्यक्ति सहित अन्य लोगों के संपर्क में भी था, जिनसे वह अपनी योजना साझा कर रहा था।
अधिकारियों का कहना है कि कैसाप मानसिक रूप से बेहद खतरनाक सोच के साथ जी रहा था। उसने अपने ही माता-पिता की हत्या केवल इसीलिए की ताकि उसे आर्थिक स्वतंत्रता मिल सके और वह ट्रंप की हत्या जैसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सके।
बता दे, यह मामला अमेरिका में किशोरों की कट्टर सोच और उग्र राजनीतिक विचारधाराओं को लेकर एक बड़ी चेतावनी बनकर सामने आया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।