मोनालिसा के करियर पर आया संकट ! ‘मणिपुर फाइल्स’ के डायरेक्टर तिहाड़ में, वकील ने की CM से गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मोनालिसा का फिल्मी करियर शुरू होने से पहले ही संकट में नजर आ रहा है। कुछ महीनों पहले तक मोनालिसा को हर बड़े इवेंट और एयरपोर्ट पर देखा जाता था, लेकिन अब वो चर्चा में नहीं हैं। वजह है उनकी डेब्यू फिल्म ‘द मणिपुर फाइल्स’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी।
मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने किया था अपने फिल्म में कास्ट
बता दें कि मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में कास्ट किया था और उन्हें लेकर कई इवेंट्स में भी पहुंचे। शिवरात्रि के अवसर पर नेपाल तक में मोनालिसा की झलक पाने के लिए हजारों लोग उमड़े थे। लेकिन अचानक फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि सनोज मिश्रा फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ये है मामला ?
दरअसल, बीते दिनों एक महिला ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब खबर है कि जेल के अंदर उनकी जान को खतरा है। उनके वकील एपी सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। वकील का दावा है कि जेल में कुछ आपराधिक तत्व सनोज मिश्रा पर पैसे देने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बता दे, यह मामला और भी गंभीर तब हो जाता है जब हम देखते हैं कि सनोज मिश्रा का अतीत भी विवादों से भरा रहा है। उनकी पिछली फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम रिज़वी ने भी उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मोनालिसा का फिल्मी करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया? क्या ‘मणिपुर फाइल्स’ कभी परदे पर आ पाएगी? फिलहाल इस मामले पर सभी की नजरें टिकी हैं।
Also Read: मानसी घोष बनीं ‘इंडियन आइडल 15’ की विजेता, 24 की उम्र में रचा इतिहास, जानिए उनकी पूरी कहानी