UP PCS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 10 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

UP News: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. इसी क्रम में अब गुरुवार रात को 10 पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है. इस लिस्ट में पीसीएस सुबोध मणि शर्मा, पीसीएस केशव प्रसाद और अशोक कुमार सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
इससे पहले मंगलवार को योगी सरकार ने दो आईएएस और चार पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर किया था. सरकार निरंतर सख्ती दिखाते हुए भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप रही है.
आपको बता दें कि यूपी में गुरुवार को 10 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें पीसीएस अभय राज पांडे उपजिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं पीसीएस हेमंत कुमार गुप्ता उपजिलाधिकारी बलरामपुर बनाए गए हैं.
पीसीएस कमलेश कुमार उपजिलाधिकारी रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. इसके अलावा पीसीएस करणवीर सिंह उपजिलाधिकारी हमीरपुर बनाए गए हैं. साथ ही पीसीएस लालता प्रसाद को उपजिलाधिकारी बुलंदशहर की जिम्मेदारी दी गई हैं.
आजमगढ़ को मिला नया SDM
इसके अलावा भी पांच अधिकारियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें नए इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है. पीसीएस अशोक कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी मऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. पीसीएस विजय यादव महाराजगंज जिले के उपजिलाधिकारी बनाए गए हैं.
जबकि पीसीएस सुबोध मणि शर्मा को उपजिलाधिकारी प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी मिली हैं. साथ ही पीसीएस भूपाल सिंह को आजमगढ़ उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और पीसीएस केशव प्रसाद को मैनपुरी के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
जारी है प्रशासनिक फेरबदल
प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर प्रयास करती हुई नजर आ रही है. इससे पहले मंगलवार को 2 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर किया गया था.
इसके बाद बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी. वहीं, गुरुवार सुबह 7 आईपीएस और 20 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. प्रदेश में लगातार हो रहे ट्रांसफर से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि कब किसका ट्रांसफर हो जाएगा.
Also Read: VIDEO: ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…’, पुलिस की कार्रवाई से भड़के बीजेपी विधायक