UP : कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कर्मी को ATS ने किया गिरफ्तार, ISI के लिए कर रहा था काम

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (UP ATS) ने बुधवार को कानपुर आयुध कारखाने के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है।

एटीएस की जांच में पता चला कि कुमार विकास, जो कानपुर आयुध कारखाने में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था, सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। यह एजेंट ‘नेहा शर्मा’ नाम से फर्जी पहचान बनाकर उससे जुड़ा था।

जांच एजेंसियों को पता चला कि कुमार विकास व्हाट्सएप के जरिए आयुध निर्माण से जुड़े गोपनीय दस्तावेज, कर्मचारी उपस्थिति पत्रक, मशीन लेआउट और उत्पादन चार्ट जैसी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।

इससे पहले, 13 मार्च को फिरोजाबाद के हजरतपुर से एक अन्य आयुध कारखाने के कर्मचारी रवींद्र कुमार को भी इसी तरह की जासूसी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रवींद्र से पूछताछ के दौरान एटीएस को कुमार विकास की संलिप्तता की जानकारी मिली।

लूडो गेमिंग ऐप से होती थी गुप्त बातचीत

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी एजेंट ने खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का कर्मचारी बताया और फेसबुक के जरिए विकास से संपर्क किया। बाद में दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए और व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत जारी रखी।

गोपनीयता बनाए रखने के लिए संदिग्धों ने लूडो गेमिंग ऐप का भी इस्तेमाल किया, जहां वे गुप्त संदेशों का आदान-प्रदान करते थे। जांच में यह भी सामने आया कि विकास को इस जानकारी के बदले वित्तीय प्रलोभन दिया जा रहा था। यूपी एटीएस ने कुमार विकास को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि क्या इस जासूसी नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं।

Also Read: यूपी पुलिस महकमे में फेरबदल, कई अधिकारियों को प्रमोशन के साथ मिली नई पोस्टिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.