साजिश, हत्या और झूठी कहानी: लखनऊ पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हत्या में प्रयुक्त डंडा (आलाकत्ल), मृतका का टूटा हुआ कंगन और चूड़ी भी बरामद किए गए हैं।

हत्या का खुलासा

बता दें कि बीते 18 मार्च को वादी राजाराम ने थाना नगराम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी मालती की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व तिलकराम पुत्र नन्हकऊ से हुई थी। शादी के बाद से ही तिलकराम, मालती को प्रताड़ित करता था।

16 मार्च 2025 की रात, तिलकराम ने अपने साथी राजेश प्रजापति के साथ मिलकर मालती को कुबहरा मेला दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया और सुनसान इलाके में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नगराम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।

गिरफ्तारी और बरामदगी

घटना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया। 19 मार्च को पुलिस ने आरोपियों तिलकराम और राजेश प्रजापति को अकंताखेड़ा मोड़, समेसी, थाना नगराम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, मृतका के टूटे हुए कंगन और चूड़ियां बरामद की गईं।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी तिलकराम को शक था कि उसकी पत्नी मालती का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। इसी संदेह के चलते उसने राजेश के साथ मिलकर मालती की हत्या की साजिश रची।

ऐसे रची थी हत्या की साजिश

  • 16 मार्च की शाम करीब 7 बजे तिलकराम ने पत्नी मालती को कुबहरा मेला दिखाने और उसकी मौसी के घर ले जाने के बहाने घर से निकाला।
  • उसका दोस्त राजेश अपनी स्कूटी से उनके पीछे-पीछे चला।
  • पहले तीनों ने कुबहरा मेले का आनंद लिया, फिर मालती को उसकी मौसी के घर ले जाया गया, जहां सभी ने रात का खाना खाया।
  • घर लौटते समय, आरोपियों ने एक डंडा उधार लिया यह कहकर कि रास्ते में कोई जानवर मिल सकता है।
  • राजेश ने पहले ही सुनसान स्थान चिन्हित कर रखा था।
  • रात करीब 11 बजे, जब वे अंकताखेड़ा के पास जंगल में पहुंचे, तो राजेश रास्ते की निगरानी करने लगा और तिलकराम ने डंडे से मालती पर कई वार किए।
  • जब उन्हें यकीन हो गया कि मालती की मौत हो चुकी है, तो घटना को दुर्घटना दिखाने की साजिश रचते हुए तिलकराम ने अपने रिश्तेदार संतोष को फोन कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है।
  • संतोष मौके पर गाड़ी लेकर आया, जिसके बाद दोनों आरोपी मालती को समेसी स्थित न्यू रिलीफ प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

गिरफ्तार आरोपी

  • तिलकराम (34 वर्ष) – निवासी कंचनखेड़ा, थाना नगराम, पेशे से बाल काटने का काम करता है।
  • राजेश प्रजापति (38 वर्ष) – निवासी भवानीखेड़ा, थाना नगराम, पेशे से किसान।

नगराम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश किया और आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Also Read: Lucknow: अमौसी एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान महिला यात्री की अचानक मौत, पुलिस जांच में जुटी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.