Pakistan New Captain: मोहम्मद रिजवान की छुट्टी तय, अब ये ऑलराउंडर बनेगा पाकिस्तान का नया कप्तान

Pakistan Captain Replacement Mohammad Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव संभव माने जा रहे हैं.

Mohammad Rizwan

दरअसल, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी भी संदेह के घेरे है. अब एक नई रिपोर्ट अनुसार, बहुत जल्द रिजवान को टी20 टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है. रिजवान को अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े ICC टूर्नामेंट में शायद PCB की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

पाकिस्तान के एक सीनियर जर्नलिस्ट के अनुसार, फिलहाल पाक टीम के सभी खिलाड़ी PCB के रेडार पर हैं. वहीं, बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम की कप्तानी से मुक्त करने का फैसला ले लिया है.

Mohammad Rizwan

अटकलें हैं कि रिजवान, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

कप्तान के साथ-साथ कोच का भी होगा बदलाव

Mohammad Rizwan

इससे पहले एक पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी ने रिपोर्ट करके बताया था कि आकिब जावेद का पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो चुका है.

अब दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है. रिपोर्ट्स अनुसार, पीसीबी के चेयरमैन कई सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी खुश नहीं हैं. बहुत हद तक संभव है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से कई नामी खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा सकता है.

कब शुरू होगी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज

Mohammad Rizwan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 9 मार्च तक चलेगा. उससे करीब एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है. जहां 16 मार्च से दोनों टीमों की पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. उसके बाद 3 वनडे मैचों में भी दोनों टीम आमने-सामने आएंगी.

Also Read: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत? आज के मैच पर सबकुछ निर्भर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.