Records List: किंग कोहली के ये 10 महारिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं महान बल्लेबाज

Virat Kohli Records List: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर गया है. इस टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. लेकिन सबकी नजरें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. क्योंकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे होंगे.

Virat Kohli Records List

दरअसल, कोहली को ऐसे ही वनडे क्रिकेट का ‘बादशाह’ नहीं कहा जाता. उन्होंने हाल ही में सबसे तेज 14,000 ODI रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तो आइए एक नजर डालते हैं कोहली के ‘विराट’ रिकॉर्ड्स पर.

‘कोहली एक्सप्रेस’ ने सबको छोड़ा पीछे

Virat Kohli Records List

विराट कोहली ने हाल ही में 287 वनडे पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे. कोहली के रिकॉर्ड्स की सूची बहुत लंबी है. दरअसल, वनडे क्रिकेट में विराट सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इसके बाद सबसे तेज 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार और सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही हैं.

Virat Kohli Records List

आइए एक नजर डालते हैं 8-14 हजार रन बनाने के लिए प्रति हजार रन विराट ने कुल कितनी पारियां खेली थीं.

सबसे तेज 8 हजार रन – 175 पारी
सबसे तेज 9 हजार रन – 194 पारी
सबसे तेज 10 हजार रन – 205 पारी
सबसे तेज 11 हजार रन – 222 पारी
सबसे तेज 12 हजार रन – 242 पारी
सबसे तेज 13 हजार रन – 267 पारी
सबसे तेज 14 हजार रन – 287 पारी

विराट कोहली के महान रिकॉर्ड्स

Virat Kohli Records List

-100 से ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे बढ़िया है. विराट ने अब तक वनडे करियर में 58.20 के औसत से 14,020 रन बनाए हैं.

-विराट कोहली वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने अब तक 51 वनडे सेंचुरी लगाई हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए थे.

-विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है. उनका चेज करते हुए वनडे औसत 64.4 है. वो चेज करते हुए अब तक 28 शतक लगा चुके हैं.

-विराट कोहली वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं.

-विराट कोहली को 2011-2020 दशक में ‘क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वो साल 2012, 2017, 2018, 2023 में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

Virat Kohli Records List

-किसी ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए थे.

Also Read: IND vs NZ Playing XI: रोहित बाहर, पंत की एंट्री! इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, जानें भारत की प्लेइंग-11

Get real time updates directly on you device, subscribe now.