Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 6 रिकॉर्ड्स पर रहेगी ‘किंग कोहली’ की नजर

IND vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड का मैच 2 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

IND vs NZ Champions Trophy 2025

तो आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली कितने रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं. धवन के 701 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली को अभी 52 रन और बनाने हैं. विराट के अभी चैंपियंस ट्रॉफी मे 651 रन हैं.

IND vs NZ Champions Trophy 2025

जबकि क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 791 रन बनाए, जो अब भी रिकॉर्ड है. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 142 रन बना देते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे.

IND vs NZ Champions Trophy 2025

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1750 रन बनाए थे. विराट कोहली अब तक कीवी टीम के खिलाफ 1645 रन बनाए हैं. 106 रन बनाते ही कोहली यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (6) वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे. विराट भी कीवियों के खिलाफ 6 सेंचुरी लगा चुके हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में विराट शतकों के मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं.

IND vs NZ Champions Trophy 2025

आपको बतादें कि भारत के लिए ICC वनडे इवेंट्स में विराट कोहली, शिखर धवन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 6 फिफ्टी लगाई हैं. विराट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हाफ-सेंचुरी लगाकर इस लिस्ट में सबसे आगे निकल सकते हैं.

IND vs NZ Champions Trophy 2025

इसके अलावा विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बना लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे. अभी उनसे आगे श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं.

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

Also Read: Champions Trophy 2025: बारिश ने बिगाड़ा अफगानिस्तान का खेल, कंगाऊओं की सेमीफाइनल में हुई एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.