Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की जीत से बांग्लादेश का कटा पत्ता, मेजबान पाकिस्तान भी हुआ बाहर

Pakistan Out From Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है.

Champions Trophy 2025

आपको बता दें कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने भी उसे हरा दिया. इसके बाद पाक टीम की उम्मीदें बांग्लादेश से थीं, लेकिन बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड से हार गई.

इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रावलपिंडी में 5 विकेट से मात दी.

Champions Trophy 2025

बांग्लादेश ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र 112 रन के दमदार शतक की बदौलत 46.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. रचिन के अलावा टॉम लाथम ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की सिर्फ 11 पारियों में रचिन रवींद्र का यह चौथा शतक रहा.

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ हार के बाद ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय हो गया था. अब आधिकारिक तौर पर मेजबान टीम के बाहर होने की पुष्टि हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी का मॉडल ऐसे तैयार किया गया है, जिसमें हर मैच लगभग नॉकआउट जैसा है.

सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड

Champions Trophy 2025

अब भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइल में प्रवेश कर गए हैं. बांग्लादेश की हार से ग्रुप-ए की दो टीमें तय हो गई हैं. अब दो टीमें ग्रुप-बी से आएंगी और फिर 4 मार्च से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. भले ही भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

लेकिन दोनों 2 मार्च को पहले स्थान के लिए दुबई में भिड़ेंगे. ग्रुप-बी में अभी काफी रोमांच बाकी है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि, अभी किसी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है.

Also Read: ICC Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में व्यूअरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.