UP News: लखनऊ पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: थाना सरोजनीनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्कूटी, नकदी और जेवरात बरामद किए हैं। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
घटना का विवरण
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस गश्त के दौरान पिपरसंड रोड पर स्कूटी सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वह स्कूटी मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
-नाम: अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान उर्फ चिकना
-पिता का नाम: गफ्फूर
-निवासी: 500/291, कुतुबपुर, डालीगंज, थाना हसनगंज, लखनऊ
-उम्र: 40 वर्ष
-व्यवसाय: किराए पर ई-रिक्शा चलाता है
अपराध की कार्यप्रणाली
गिरफ्तार आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कूटी का इस्तेमाल कर बंद मकानों की पहले रैकी करता था। मौका मिलने पर, वह अपने साथियों के साथ मिलकर ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देता था। चोरी के बाद वे ईको वैन से फरार हो जाते थे।
बरामदगी
-01 तमंचा (315 बोर)
-01 जिंदा कारतूस और 01 खोखा कारतूस (315 बोर)
-चोरी की स्कूटी (फर्जी नंबर प्लेट: UP 32 MK 3023)
-मोती की माला (पीली धातु का लॉकेट सहित)
-₹10,200 नगद
गिरफ्तारी से खुले कई मामलों के राज
गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर और नादरगंज क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्ज केस
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 23 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं।
प्रमुख मामले
1. थाना मलिहाबाद: धारा 379, 411, 380, 457
2. थाना पारा: धारा 380, 411, 457
3. थाना बक्शी का तालाब: धारा 380, 411, 457, गैंगस्टर एक्ट
4. थाना गोसाईगंज: धारा 380, 411, 457, 399, 402
5. थाना हसनगंज, विकासनगर, अलीगंज, तालकटोरा, जानकीपुरम: चोरी और लूट के कई मामले दर्ज
गिरफ्तारी करने वाली टीम
-थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम
-सर्विलांस टीम, जोन दक्षिणी, कमिश्नरेट लखनऊ
आपको बता दें कि पुलिस ने कहा कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से शहर में हो रही लगातार चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।