Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा मुकाबला

Team India Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज (शनिवार) रवाना हो गई. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ी मुंबई से निकले हैं.

Champions Trophy 2025

दरअसल, टीम इंडिया दो हिस्सों में दुबई पहुंचेगी. टीम का दूसरा बैच भी जल्द ही रवाना होगा. वाशिंगटन सुंदर पहले बैच का हिस्सा हैं. वे रोहित शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए.

इस दौरान हेड कोच गंभीर, कप्तान रोहित, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के फर्स्ट बैच का हिस्सा हैं.

Champions Trophy 2025

आपको बता दें कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश से है. यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा.

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी दुबई के लिए निकले

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी टीम इंडिया के फर्स्ट बैच का हिस्सा हैं. वे दोनों भी दुबई के लिए रवाना हो गए हैं.

Also Read: International Cricket: जीते हुए मैचों में इन धाकड़ बल्लेबाजों ने लगाए हैं 50 से ज्यादा शतक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.