International Cricket: जीते हुए मैचों में इन धाकड़ बल्लेबाजों ने लगाए हैं 50 से ज्यादा शतक

Sandesh Wahak Digital Desk: क्रिकेट के मैदान पर जब भी बल्लेबाज शतकीय पारी खेलते हैं, तब उसे उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है.

हालांकि, जब कोई बल्लेबाज शतक लगाता है. और अपनी टीम को मैच जिताता है, तो उसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है.

Virat Kohli

दरअसल, हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया और अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

तो आइये एक नज़र जीते हुए मैचों में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर डालते हैं.

विराट कोहली (57 शतक)

Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब-जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाते हैं. ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम को जीत मिलती है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने सभी प्रारूप को मिलाकर 81 शतक लगाए हैं. और इनमें से 57 मैचों में टीम को जीत मिली है.

कोहली ने जीते हुए मुकाबलों में अब तक 354 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 64.41 की औसत के साथ 17,779 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 57 शतकों के अलावा 86 अर्धशतक लगाए हैं.

रिकी पोंटिंग (55 शतक)

Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जीते हुए मैचों में 439 पारियों में 53.42 की औसत के साथ 20,140 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 55 शतक और 112 अर्धशतक अपने नाम किए थे.

पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 71 शतकों के साथ किया था. उन्होंने सभी प्रारूप को मिलाकर 560 मैच खेले, जिसमें 45.95 की औसत के साथ 27,483 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 146 अर्धशतक भी लगाए थे.

सचिन तेंदुलकर (53 शतक)

Virat Kohli

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए थे. उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक लगाए थे. वह टेस्ट और वनडे प्रारूप में अब भी सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज हैं.

तेंदुलकर ने जीते हुए मैचों में 345 पारियों में 58.20 की औसत के साथ 17,113 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 248* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 53 शतक और 83 अर्धशतक अपने नाम किए थे.

इन बल्लेबाजों ने भी लगाए हैं 40-40 शतक

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और भारत के रोहित शर्मा ने जीते हुए मैचों में 40-40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. अमला ने जीते हुए मैचों में 234 पारियों में 59.15 की औसत के साथ 12,245 रन बनाए थे.

Virat Kohli

जबकि रोहित शर्मा ने जीते हुए मैचों में 324 पारियों में 51.72 की औसत के साथ 14,070 रन बनाए थे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 37 और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 37 शतक (जीते हुए मुकाबलों में) लगाए थे.

Also Read: PAK vs NZ: बाबर-शाहीन का फ्लॉप शो जारी, पाकिस्तानी सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने लहराया परचम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.