Champions Trophy Prize Money: 53% बढ़ाई गई प्राइज मनी, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होने जा रहा है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने एक बड़ी प्राइज मनी रखी है.

Champions Trophy 2025

खास बात ये है कि पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले प्राइज मनी में 53% की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, ग्रुप स्टेज में भी मुकाबला जीतने पर टीमों को अलग से पैसा दिया जाएगा और टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं लौटेगी.

विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

Champions Trophy 2025

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी होने जा रही है. इससे पहले साल 2017 में ये टूर्नामेंट खेला गया था, पिछले एडिशन के मुकाबले इस बार प्राइज मनी में 53% की बढ़ोतरी की गई है.

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन यूएस डॉलर है. इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

वहीं, उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को भी प्राइज मनी के तौर पर लगभग 5-5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

खास बात ये है कि ग्रुप स्टेज में ही बार होने वाली टीमें भी खाली हाथ नहीं जाएंगी. पांचवें या छठे नंबर पर रहने वाली टीमों को साढ़े 3 लाख डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ रुपए मिलेंगे.

Champions Trophy 2025

वहीं, 7वें और 8वें नंबर पर खत्म करने वाली टीमों को 1 लाख 40 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हर एक जीत पर 34 हजार डॉलर यानी लगभग 30 लाख रुपए भी मिलेंगे. दूसरी ओर, सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125,000 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे.

ICC के अध्यक्ष जय शाह का बड़ा बयान

Champions Trophy 2025

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करती है. जो एक ऐसे टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करती है. जो वनडे फॉर्मेट के शिखर को उजागर करती है. जहां हर मैच महत्वपूर्ण होता है.

ये प्राइज मनी खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की ग्लोबल रेपूटेशन बनाए रखने के लिए आईसीसी की निरंतर कमिटमेंट को रेखांकित करती है.

Also Read: …तो इस वजह से बदल गया लगेज का नियम, टीम इंडिया के 1 खिलाड़ी ने लगाया BCCI को लाखों का चूना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.