UP News: आगरा में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
![Special Task Force](https://www.thesandeshwahak.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-5.20.30-PM.jpeg)
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और आगरा पुलिस ने संयुक्त अभियान में अवधपुरी, कमिश्नरेट आगरा में अवैध रूप से संचालित नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली टाटा नमक, सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर, पैकेजिंग मशीनें और अन्य सामग्री जब्त की गई। इस मामले में फैक्ट्री संचालक जीतेंद्र उर्फ जीत को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी और गिरफ्तारी
27 जनवरी 2025 को STF को सूचना मिली कि आगरा और आसपास के जिलों में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर की बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जा रही है।
इस सूचना के आधार पर STF और थाना जगदीशपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवधपुरी क्षेत्र स्थित एक मकान में छापेमारी की, जहां एक अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रॉनिक नापतौल मशीन सहित भारी मात्रा में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर जब्त किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: जीतेन्द्र उर्फ जीत
पिता का नाम: स्वर्गीय राजकुमार राठौर
निवासी: खसरा नंबर 03, दौलतपुर, अजीजपुर, धनोली मथुरा, कमिश्नरेट आगरा
बरामद सामग्री
1. 1 ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन
2. 2 छोटी पैकिंग मशीनें
3. 1 सिलाई मशीन
4. 2 इलेक्ट्रॉनिक नापतौल मशीनें
5. 11 कट्टे कच्चा माल भरने/मशीन में डालने के लिए
6. 4720 पैकेट नकली सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर (80 ग्राम प्रति पैकेट)
7. 55 कट्टे नकली टाटा नमक (1375 किलोग्राम, 25 किलो प्रति कट्टा)
8. 96 बोरी नकली लोकल ब्रांड नमक (50 किलोग्राम प्रति बोरी, कुल 4800 किलोग्राम)
9. 620 खाली कट्टे टाटा नमक के लिए
10. 13,400 टाटा नमक के खाली पैकिंग पाउच
11. 2 बंडल नकली सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर के खाली पैकिंग पाउच (40 किलोग्राम, कुल 15000 पाउच)
12. 7 बंडल पैकिंग धागा रोल
13. सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर के 65 खाली कट्टे
14. 4 कट्टे वाशिंग पाउडर का कच्चा माल (200 किलोग्राम लोकल)
15. 52 बोरी नकली टाटा नमक (50 किलोग्राम प्रति बोरी, कुल 2600 किलोग्राम)
16. 1 आधार कार्ड
17. 1 पेन कार्ड
18. 1 मोबाइल फोन
19. 2 स्टैम्प
कैसे करता था नकली उत्पादों की सप्लाई?
गिरफ्तार आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीत ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से यह अवैध कारोबार कर रहा था। वह दिल्ली के सराय हेमंत क्षेत्र से कच्चा माल खरीदकर अपनी फैक्ट्री में नकली नमक और सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर तैयार करता था।
इसके बाद इन नकली उत्पादों को राजस्थान, मध्य प्रदेश, कन्नौज, बलिया, इलाहाबाद और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर बेचता था। इसके अलावा, वह गोल्ड फ्लेक सिगरेट, फैवीकॉल, दंत कांति टूथपेस्ट, गुटखा और अन्य ब्रांडों के नकली उत्पाद भी बनाकर बाजार में सप्लाई करता था।
आपक बता दें कि हर महीने आरोपी इस कारोबार से लगभग 2.5 लाख रुपये की अवैध कमाई कर रहा था।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना जगदीशपुर, कमिश्नरेट आगरा में मुकदमा संख्या 46/2025 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय दंड संहिता, 63/65 कॉपीराइट अधिनियम और 103/104 ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस अब इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।