बरेली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना इज्ज़तनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी और शातिर अपराधी कलैक्टर पुत्र छत्रपाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 25 जनवरी 2025 की रात करीब 1:35 बजे चितुपुरा नहर की पुलिया के पास हुई। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, और चोरी की बाइक बरामद की गई है।

इज्ज़तनगर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि बिथरी चैनपुर की ओर से एक संदिग्ध स्पलेंडर बाइक सवार वैसपुर पुलिया पर पुलिस चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास करने पर टक्कर मारकर फरार हो गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। चितुपुरा नहर की पुलिया के पास अभियुक्त ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बिश्नोई और कांस्टेबल धनीष सक्सेना घायल हो गए।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कलैक्टर पुत्र छत्रपाल ग्राम कमलापुर, थाना क्योलडिया, जिला बरेली, आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर अपराधी है। बदमाश के पास से 1 अवैध तमंचा (315 बोर) और 2 कारतूस, 2 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल (स्पलेंडर प्रो, रजिस्ट्रेशन नंबर: UP25AU1166) और 1 टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

अपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्त पर बरेली जिले के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, और अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। अभियुक्त थाना क्योलडिया के केस नंबर 76/24 (धारा 342/394/420) में वांछित था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

पंजीकृत मुकदमे:

मु0अ0सं0 62/25, धारा 109/351(2)/352/317(2) बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना इज्जतनगर।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मु0अ0सं0 136/24, धारा 379, थाना बारादरी।

पुलिसकर्मी घायल:

धर्मेंद्र बिश्नोई (चौकी प्रभारी, अहलादपुर)।

कांस्टेबल धनीष सक्सेना।

दोनों पुलिसकर्मियों और अभियुक्त का इलाज जिला अस्पताल, बरेली में कराया गया।

Also Read: Lucknow News: शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, रहीमाबाद पुलिस की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.