Lucknow News: सेंधमारी की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, अपराध की बड़ी योजना का पर्दाफाश

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए 6 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल, कारतूस और सेंधमारी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 25 जनवरी 2025 को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास की गई।

नाका थाना पुलिस ने जानकारी दी कि अभियुक्तगण दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास खाली स्थान पर सेंधमारी और अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना नाका हिण्डोला में धारा 313 बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  • नन्दन जायसवाल (उम्र 32 वर्ष), पुत्र स्व. भानू जायसवाल, निवासी पानदरीवा चारबाग, थाना नाका हिण्डोला, लखनऊ।
  • ईशान चौरसिया उर्फ तनिष्क (उम्र 20 वर्ष), पुत्र गजराज कश्यप उर्फ गुड्डू, निवासी पानदरीवा चारबाग, थाना नाका हिण्डोला, लखनऊ।
  • अरबाज खान (उम्र 18 वर्ष), पुत्र अख्तर खान, निवासी चपरासी वाली गली, पानदरीवा चारबाग, थाना नाका हिण्डोला, लखनऊ।
  • मोहित सिंह (उम्र 23 वर्ष), पुत्र हनुमान सिंह, निवासी चपरासी वाली गली, पानदरीवा चारबाग, थाना नाका हिण्डोला, लखनऊ।
  • शनि दूबे उर्फ जयदीप (उम्र 18 वर्ष), पुत्र स्व. राजेश दूबे, निवासी सिंधी स्कूल के पास, मवैया, थाना आलमबाग, लखनऊ।
  • सूरज उर्फ सूजल कश्यप (उम्र 18 वर्ष), पुत्र रमेश कश्यप, निवासी पानदरीवा चारबाग, लखनऊ।

बरामदगी:

  • 1 अवैध देशी पिस्टल
  • 1 अदद कारतूस (32 बोर)
  • 1 लोहे की सरिया
  • 1 प्लास
  • 1 पेचकस
  • 2 लकड़ी के डंडे

पंजीकृत मुकदमे:

  • मु0अ0सं0 15/2025, धारा 313 बीएनएस।
  • मु0अ0सं0 16/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

थाना नाका पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराध रोकने में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Lucknow News: 14 वर्षों से फरार हत्या का अभियुक्त जब्बार सैय्यद लखनऊ से गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.