Lucknow News: 14 वर्षों से फरार हत्या का अभियुक्त जब्बार सैय्यद लखनऊ से गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 14 वर्षों से फरार हत्या के वांछित अभियुक्त जब्बाद सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कमिशनरेट लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र में इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई। अभियुक्त महाराष्ट्र के थाणे जिले के नालासोपारा थाना क्षेत्र में 2011 में दर्ज हत्या के एक मामले में वांछित था।
जब्बाद सैय्यद जो सांई द्वारिका चाल, तुलसी नगर, कारगिल टेकड़ी, संतोष भवन, नालासोपारा पूर्व, जिला थाणे, महाराष्ट्र का निवासी है। अभियुक्त वर्तमान में ग्राम नौहाई खुर्द, थाना आसीवन, जिला उन्नाव में रह रहा था। एसटीएफ की टीम ने इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।
हत्या का मामला और फरारी
जब्बार सैय्यद पर 24 मई 2011 को अपनी मामी रेहाना खातून की हत्या का आरोप है। बताया गया कि यह हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी। घटना के बाद से अभियुक्त लगातार पुलिस से बचता रहा। वह महाराष्ट्र में जरी का काम करता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार स्थान बदलता रहा।
थाणे पुलिस की सेंट्रल यूनिट क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सहायता मांगी थी। पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में एसटीएफ टीम, जिसमें उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, चंद्र प्रकाश मिश्र और अन्य अधिकारी शामिल थे, ने अभियुक्त की तलाश में महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाई।
25 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि जब्बाद जब्बार सैय्यद इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है और चारबाग जाने की योजना बना रहा है। एसटीएफ और थाणे पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ और आगे की कार्यवाही
पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह घटना के बाद से लगातार छिपता रहा और वर्तमान में उन्नाव में रह रहा था। उसे गाजीपुर थाने में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा गया है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश और थाणे क्राइम ब्रांच की इस संयुक्त कार्रवाई से 14 वर्षों से लंबित मामले का निस्तारण संभव हो सका। अभियुक्त की गिरफ्तारी से न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Also Read: महाकुंभ: मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में दो गाड़ियां में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू