Ranji Trophy 2025: मुंबई को हराकर जम्मू-कश्मीर ने रचा इतिहास, भारतीय दिग्गज रहे सुपरफ्लॉप

Mumbai Vs Jammu and Kashmir Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को हरा दिया है.

Mumbai Vs Jammu and Kashmir

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी थे. लेकिन फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर पारस डोगरा की कप्तानी वाली टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की.

जम्मू कश्मीर के लिए युध्दवीर सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. युद्धवीर ने मुंबई की पहली पारी के दौरान 8.2 ओवर फेंके. उन्होंने इस दौरान 31 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. युद्धवीर ने दूसरी पारी में 15 ओवर फेंके और 64 रन दिए. उन्होंने टीम के लिए कुछ रन भी जोड़े. युद्धवीर ने पहली पारी में 20 रन बनाए थे.

रोहित-रहाणे और अय्यर समेत कई दिग्गज हुए फ्लॉप

Mumbai Vs Jammu and Kashmir

मुंबई की टीम पहली पारी में 120 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वहीं, रहाणे 12 रन और अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया था. टीम ने दूसरी पारी में 290 रन बनाए. इस दौरान शार्दुल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 119 रन बनाए. जबकि तनुष कोटियन ने 62 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बैटर नहीं चला.

जम्मू कश्मीर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Mumbai Vs Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर के लिए यह ऐतिहासिक जीत है. उसने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को हराया है. टीम ने पहली पारी में 206 रन बनाए थे. इस दौरान शुभम खजूरिया ने 53 रन बनाए थे. जबकि अदीब मुश्ताक ने 44 रनों का योगदान दिया था. इसके दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए और जीत हासिल की. अदीब मुश्ताक ने जम्मू कश्मीर के लिए दूसरी पारी में नाबाद 32 रन बनाए.

Also Read: MCC Global Advisory Board: सौरव गांगुली के साथ इस खास बोर्ड में शामिल हुए जय शाह, इस दिग्गज को मिली अध्यक्षता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.