Ranji Trophy 2025: पहले अंपायर ने दिया आउट, 5 मिनट बाद फिर बुलाया, मैदान पर घटी अजब घटना
Ajinkya Rahane Controversy: रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम जम्मू एंड कश्मीर का मैच शार्दुल ठाकुर के शतक के कारण चर्चाओं में है. लेकिन इसी बीच मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ घटी अजीब घटना के कारण भी यह मैच सुर्खियों में आ गया है.
दरअसल, मैच के दूसरे दिन मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कैच कन्हैया वाधवान ने पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें आउट करार दे दिया गया था. अगले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर मैदान पर आ चुके थे, लेकिन तभी थर्ड अंपायर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस गेंद पर रहाणे आउट हुए, वह नो-बॉल थी.
यह घटना दूसरे दिन मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर में घटी. जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जिस पर अजिंक्य रहाणे चकमा खा गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधी विकेटकीपर के हाथों में गई.
रहाणे आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे. लेकिन अंपायर अब भी नो-बॉल को जांचने में लगे थे. कुछ देर बाद थर्ड अंपायर ने बताया कि उमर नजीर का पैर सफेद रेखा से आगे लैंड हुआ था. इसलिए रहाणे के आउट होने वाली गेंद को नो-बॉल करार दिया गया.
जब रहाणे दोबारा क्रीज पर आए तो ग्राउंड अंपायरों ने उन्हें बताया कि उन्होंने मुंबई के कप्तान को रुकने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने सुना नहीं था. ऐसे में ठाकुर को दोबारा पवेलियन में भेज दिया गया.
शार्दुल ठाकुर ने बचाई मुंबई की लाज
मुंबई की पहली पारी मात्र 120 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, इसके जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में मुंबई ने 91 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने विपक्षी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते हुए जबरदस्त शतकीय पारी खेली.