हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, CM नायब सैनी के गृह क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग
Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा मे अंबाला के नारायणगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा अपने दोस्तों- पुनीत और गुगल के साथ अपनी कार में थे तब उनपर हमला हुआ था। इस हमले में पुनीत को भी गोली लगी।
पुलिस के अनुसार हमले के बाद हरबिलास और पुनीत को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया जहां हरबिलास ने देर रात दम तोड़ लिया । पुनीत की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की अबतक पहचान नहीं हो पायी है। नारायणगढ़ थाने के प्रभारी ललित कुमार जांच शुरू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। अंबाला के पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने बताया कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया है।
अंबाला के बसपा नेताओं ने मांग की है कि पुलिस को आरोपियों को यथाशीघ्र पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। हरबिलास ने नारायणगढ़ से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पाये थे। चश्मदीदों के मुताबिक चार से पांच हमलावर कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने ओवरटेक कर पहले तो बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की कार को रोका और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
चश्मदीदों के मुताबिक बसपा नेता ने हमलावरों से बचने की कोशिश की, हरबिलास रज्जुमाजरा कार से उतर कर भागने लगे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें नीचे गिरा दिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उनकी मौत हो गई। उनके दो साथी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।
कौन थे हरबिलास रज्जुमाजरा?
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में हरबिलास रज्जुमाजरा ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। फिलहाल वो हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे।
Also Read: 76th Republic Day: 942 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, वीरता पदक से नवाजे…