John Cena And Randeep Hooda: जॉन सीना और रणदीप हुड्डा की जोड़ी मचाएगी धमाल, फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में दिखेगा एक्शन का तड़का!
John Cena And Randeep Hooda: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन सीना के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक सैम हार्ग्रेव कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ और ‘एक्सट्रैक्शन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों बुडापेस्ट में चल रही है।
मैचबॉक्स पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘मैचबॉक्स’ की कहानी बचपन के दोस्तों के एक समूह पर आधारित है, जो एक वैश्विक आपदा को रोकने के लिए एकजुट होते हैं। यह फिल्म प्रतिष्ठित ‘मैचबॉक्स’ खिलौना कारों से प्रेरित है, जिसकी शुरुआत 1953 में हुई थी। निर्माता डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और रॉबी ब्रेनर इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और जॉन सीना के साथ टेयोना पैरिस, जेसिका बील और सैम रिचर्डसन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म को डेविड कॉगेशॉल और जोनाथन ट्रॉपर ने लिखा है।
रणदीप हुड्डा ने शेयर की अपनी खुशी
रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “सैम हार्ग्रेव के साथ फिर से काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। ‘एक्सट्रैक्शन’ में हमारा पहला अनुभव शानदार रहा था। सैम एक्शन और हाई-ऑक्टेन स्टोरीटेलिंग के मास्टर हैं। बुडापेस्ट में टीम के साथ जुड़ने का मौका पाकर बेहद खुश हूं।”
रणदीप के पास हैं कई बड़े प्रोजेक्ट
रणदीप हुड्डा के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने हाल ही में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्देशन और अभिनय किया है। इसके अलावा वह सनी देओल के साथ ‘जाट’ और विशाल भारद्वाज की ‘अर्जुन उस्तारा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।