Milkipur Bypoll: ‘खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे और…’ मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर जोरदार प्रहार
Milkipur ByPoll: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सियासी तपिश अपने चरम पर है. बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा पर करारा प्रहार किया है.
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (शुक्रवार) मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
हैरिंग्टन ब्लॉक के पलिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला.
सीएम योगी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भी याद किया, संविधान की बात भी की और परिवारवाद की पिच पर सपा को जमकर घेरा. सीएम योगी ने सपा पर डॉक्टर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया.
सीएम योगी ने परिवारवाद को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि यह विकास में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने कहा कि ये लोग माफियाओं का समर्थन करते हैं. सपा प्रयागराज में महाकुंभ का विरोध करती है. सपा अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है.
सीएम योगी ने कहा कि जब वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर बनता है, संत रविदास की जन्मस्थली का सुंदरीकरण होता है, तो सपा उसका भी विरोध करती है. उन्होंने कहा कि सपा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान करती है, सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का अपमान करती है.
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम हमने डॉक्टर आंबेडकर के नाम पर किया. उन्होंने हैरिंग्टनगंज के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि ये गुलामी की मानसिकता क्यों. इसका नाम भी तो कोई स्वामी वामदेव के नाम पर हो सकता है. किसी विश्वनगरी के नाम पर हो सकता है.
उन्होंने कहा कि इन्होंने पूरी ताकत लगाई थी कि गुलामी के ढांचे को कोई टस से मस नहीं कर सके. लेकिन हमने कहा कि कुछ भी हो, गुलामी का ढांचा तो हटेगा.
सपा पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
सीएम योगी ने सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और सपा सरकार के समय की कानून-व्यवस्था का जिक्र कर भी विपक्षी दल को घेरा. सीएम योगी ने सपा सरकार के समय दलितों की जमीन पर कब्जा करने के कथित मामले का जिक्र करते हुए कहा कि खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे और फिर कब्जा कर लेते थे.
उन्होंने कहा कि हमने अपराधियों पर नकेल कसी और हमने कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जे का ये खेल हमारी सरकार के समय नहीं चलेगा.
सीएम योगी ने कटेहरी से मझवां तक, उपचुनाव में जीत का जिक्र करते हुए इनका रिकॉर्ड तोड़ने की अपील करते हुए सपा को अयोध्या, मिल्कीपुर का दुश्मन बताया.
उन्होंने कहा कि परिवारवाद और माफियाओं को प्रश्रय देने वाली समाजवादी पार्टी को सिरे से खारिज कर दिए जाने की जरूरत है. सीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से घर-घर जाकर ये बताने का आह्वान किया.
Also Read: UP News: CM योगी की तैयारी पूरी, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति, सामने आई तारीख